अजमेर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरूवार को प्रातः 11 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए निकटतम सेवा केन्द्र के माध्यम से बैठक से जुडा जा सकता है।
डीएलआरसी एवं डीएलसीसी की बैठक कल
अजमेर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक गुरूवार को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री एम.एस. रावत ने बताया कि इस बैठक में जून 2020 तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
आरसेटी की बैठक कल
अजमेर, 9 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को सायं 6 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक ने दी।