यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार दिनांक 12.09.20 से जबलपुर-अजमेर-जबलपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित होगी। अर्थात् इस रेलसेवा में यात्रा करने के लिए आरक्षण अनिवार्य होगा। इस रेल सेवा में आरक्षण प्रारम्भ कर दिया गया है अर्थार्त यात्री आरक्षण करवा सकते है |
गाडी संख्या 02281, जबलपुर-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.09.20 से जबलपुर से प्रतिदिन संचालित होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02282, अजमेर-जबलपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.20 से अजमेर से प्रतिदिन संचालित होगी।
यह गाड़ी मार्ग के सिहोरा रोड, कटनी मुरवाड़ा, दमोह, सागर, मलखेड़ी, मुंगोली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, छबड़ा गुगोर, बारां, कोटा, इन्द्रगढ, सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा, किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी |
इस रेलसेवा में 01 फस्र्ट मय सैकण्ड एसी, 01 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 24 डिब्बे होगे।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर