अन्र्तराष्ट्ीय खेल प्रशासक स्वर्गीय श्री मूलचन्द चैहान की 11वीं पुण्य तिथि पर आज एम.सी.सी इन्डोर स्टेडियम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली कर उनके जीवन अनुभवों का स्मरण किया गया। स्वर्गीय श्री चैहान ने राजस्थान खेल परिषद् के अध्यक्ष, भारतीय टेबिल टेनिस महासध के सैकेटरी जनरल व दक्षिणी एशियाई, एशियाई, राष्ट््रकुल खेल संघ, अन्र्तराष्ट््रीय महासंघ व भारतीय औलम्पिक महासंघ के विविध पदो पर रहते हुए अपने कुशल नैतृत्व क्षमता का परिचय देकर खेलों के उत्थान के लिए कई भागीरथ प्रयास किए। श्री चैहान को अन्र्तराष्ट््रीय औलम्पिक संघ द्धारा उनकी उपलब्धियों हेतु औलम्पिक अवार्ड से सम्मानित किया गया था, इनसे पूर्व यह सम्मान श्रीमति इन्दिरा गांधी व श्री जसदेवसिह जी को मिला। पुष्पान्जली अर्पित करने वालों में एशियाई टेबिल टेनिस संघ के कोषाध्यक्ष श्री धनराज चैधरी, एवीवीएनएल के महाप्रबन्धक श्री विजय सिंह भाटी, राजस्थान बास्केट बाॅल संघ के श्री सुरेन्द्रसिंह शेखावत, भारतीय मुक्केबाजी संघ के श्री नरेन्द्र निर्वाण, जिला खेल अधिकारी श्री ओमप्रकाश बारिया, राजस्थान टेबिल टेनिस संघ के श्री अनिल दुबे, श्री हीरालाल वर्मा, श्री अपारसिंह कलसी, आयकर अधिकारी श्रीमति मधु सैनी, श्री प्रकाश तुनवाल, श्री मांगीलाल उबाणा, श्री रोहित चैहान, सीजीएसटी के अधिक्षक श्री अजय ओझा, हाॅकी संघ के श्री देवेन्द्र सिंह शेखावत, प्रशिक्षक श्री शंकर बुनकर, श्री महीपाल सिंह, श्री रामनिवास, भारतीय जीवन बीमा निगम से श्री संदीप भार्गव, श्री हरि भारद्धाज, श्री सुमित पुटटी, फीफा प्रशिक्षक श्री महिपाल सिंह चुन्डावत, शतरंज संघ के श्री दिनेश सेठी आदि ने पुष्पान्जली कर श्री चैहान की खेल जगत के योगदान की सराहना की।
