अजमेर, 17 सितम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन में सावर तथा टांटोटी में सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि एक वार्ड में 900 से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव सरवाड़ एवं केकड़ी के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा प्रात हुए थे। इन प्रस्तावों का अनुमोदन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दिया गया है। इसके अनुमोदन होने से टांटोटी तथा सावर में एक-एक सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सावर पंचायत समति की सावर ग्राम पंचायत के मदान केन्द्र संख्या 77 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के कमरा नम्बर 26 में एक हजार 511 मतदाता है। मतदाताओं की सुविधा के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के कमरा नम्बर 30 में वार्ड संख्या 16 के मतदाता क्रमांक 852 से 1511 तक के लिए सहायक मतदान केन्द्र स्थापित होगा। इसी प्रकार सरवाड़ पंचायत समिति की टांटोटी ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 14 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांटोटी कमरा नम्बर 3 में एक हजार 657 मतदाता होने के कारण वार्ड संंख्या 6 के मतदाता क्रम संख्या 831 से 1659 तक के लिए कमरा नम्बर 4 में सहायक मतदान केन्द्र स्थापित किया जाएगा।