आईटीआई के रिक्त सीटों के लिए मांगे आवेदन

अजमेर, 18 सितम्बर। माखुपुरा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त विभिन्न व्यवसायों में शेष बचे रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री एस.बी. माथुर ने बताया कि रिक्त सीटों के लिए राज्य सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल पर ईमित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 18 सितम्बर से प्रारम्भ होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर प्रातः 11 बजे तक है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजो की प्रति संस्थान में उपस्थित होकर 30 सितम्बर प्रातः 11 बजे तक जमा करा सकते हैं। कोविड-19 के चलते हुए अभ्यर्थीगण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वांछित जानकारी संस्थान के सूचनापट से प्राप्त कर सकते हैं। व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, डीजल मैकेनिक, फिटर, इलेक्ट्रोनिक्स एवं टर्नर में एक भी रिक्त स्थान नहीं है।

error: Content is protected !!