सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान पौधा रोपण सहित प्लास्टिक हटाओ अभियान कार्यक्रम हुए सम्पन्न

केकड़ी 19 सितंबर(नि सं)भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश के निर्देशानुसार भाजपा अजमेर देहात के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा केकड़ी द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया तथा शनि देव मंदिर में पौधरोपण कर प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र युक्त पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखे हुए थैले बांटे गए इस मौके पर अजमेर देहात जिला प्रभारी तथा टोडा मालपुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यम वर्गीय परिवार से आए हुए हैं उन्होंने गरीबी देखी है इसलिए वह आमजन की भावना को समझते हैं ऐसे उन्होंने अपने जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं को ज़श्न मनाने के बजाय आमजन की सेवा के कार्य करने के निर्देश दिए थे इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी ने संपूर्ण प्रदेश में 14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह आयोजित कर कई कार्यक्रम आयोजित किए इसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक साधुवाद देता हूं आज रक्तदान कार्यक्रम के लिए भी में सभी रक्तदाताओं व युवामोर्चा सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं,ओर बधाई उनको भी जिन्होंने लोक डाउन की विषम परिस्थितियों में जब लोग घरों में बंद थे तब भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहा था यही खूबी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की है कि वे विषम परिस्थितियों में भी आमजन की सेवा में तैयार रहते हैं विधायक चौधरी ने यह भी कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है इसीलिए यह घबराकर लोकतंत्र की दुहाई दे देने की बातें करते हैं लेकिन पंचायत राज संस्थाओं ने जोर से कब्जा जमाने की नियत से पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के चुनाव सीधे नहीं करवा कर बैक डोर से एंट्री करने के मंसूबे पाले हुए हैं जिसका भारतीय जनता पार्टी विरोध करेगी और पंचायत राज की लोकतांत्रिक ग्राम स्वराज की जो परिकल्पना है उसको मूर्त रूप धारण करवाने के लिए संघर्ष करेगी।भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केकडी शहर मण्डल ने भाजपा जिला नेतृत्व के निर्देशानुसार सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराए है और पूर्व में भी जब कोरोना के क्रम बन्द लोकडाउन में हमारे सभी मोर्चो के कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने आमजन की सेवा हेतु अविस्मरणीय कार्य किये जिनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। राजकीय चिकित्सालय का रक्त कोष भरा होने के कारण आवश्यकता वाले रक्त ग्रुप के ही रक्त संग्रहन किया जो 11 यूनिट रक्तदान हुआ व लगभग 50 रक्तदाताओं का पंजीयन कार्यकर्ताओ ने किया, इस अवसर पर भाजपा प्रभारी राजेन्द्र विनायका,पूर्व विधायक गोपाल धोबी,भाजपा जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल,कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र चौधरी,सह संयोजक श्री राम आचार्य,महामंत्री कमल सांखला रामबाबू सागरिया,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, अध्यक्ष चित्रा व्यास,अनीता राठी,सीमा जेतवाल,आई टी संयोजक रोहन राठी,उपाध्यक्ष राजराजेश्वर व्यास,पूर्व अध्यक्ष बलराज मैहरचंदानी,बद्री लाल माली,पार्षद लोकेश साहू,सुरेश सेन,प्रीतम जैन,सुरेश चौधरी,अमन सोनी,किसान मोर्चा संयोजक गजेंद्र पराशर,बूथ अध्यक्ष श्रवण साहू,
रशीद शेख,सांवर जाट,राजबीर हावा, दिनेश साहू, सुरेश साहू,
गिर्राज चावला,महेश नायक,राकेश तेजी,शिवम सेन,महेश बोयत,अशोक चौधरी,मनीष आचार्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!