*भाजपा जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों पर कोरोना कोविड19 गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप*

agarwal
अजमेर 26सितंबर ( ) कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों पर कोरोना कोविड19 गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ही इस तरह गैरजिम्मेदाराना कृत्य करेंगे तो आम नागरिकों को कैसे जागरूक करेंगे।
शैलेन्द्र अग्रवाल ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया है कि 25 सितंबर को जनसंघ के संस्थापक सदस्य व पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अजमेर के सांसद श्री भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री व विधायक श्रीमती अनिता भदेल, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे इस कार्यक्रम में कई लोगों ने मास्क नही लोग रखा था, कइयों ने मास्क ढंग से नही लगा रखा था वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नही रखा गया। अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन इससे बचाव के लिए व आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे हैं वहीं जिम्मेदार जनप्रतिनिधि सार्वजनिक रूप से इस तरह गाइडलाइन का मखौल उड़ा रहे हैं। वहीं आम नागरिकों व व्यापारियों से मास्क नही लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर चालान बनाकर प्रतिदिन हजारों रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है।

error: Content is protected !!