अजमेर, 2 अक्टूबर। विधायक अजमेर उत्तर एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने गांधी जयन्ति के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सफाई कार्य के साथ श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2016 से स्वच्छता को संस्कार बनाने की दिशा में ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान प्रारम्भ किया गया तथा आज देश के गांव-ढाण्ीयों तक इस अभियान के अन्तर्गत शोचालयों का निर्माण हो चुका है व आमजन में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई है।
अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के पृथ्वीराज, दाहरसेन व बजरंग मण्डल के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की जयन्ति पर सफाई कर श्रमदान किया व उन्हें अपने श्रद्धासुमन भी अर्पित किये। इस अवसर पर देवनानी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने विश्व को सत्य, अहिंसा व प्रेम का मार्ग दिखाया। प्रधानमंत्री मोदी जी स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ ही आत्मनिर्भर भारत संकल्प के माध्यम से स्वदेशी को अपनाने के गांधी जी के स्वप्न को साकार करने का प्रयास कर रहे है और आज देशवासी मोदी जी के इस अभियान के अन्तर्गत स्वदेशी को अपना रहे है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति चिन्ताजनक है तथा अपराध व अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है। एसे हालातो में खुद को गांधीवादी बताने वाले नेता भी यदि गांधी जी के बताये मार्गो पर चले तो ही रामराज्य आ सकता है।
देवनानी ने गांधी भवन में महात्मा गांधी तथा शास्त्रीनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। देवनानी ने कहा कि शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को नये जोश, नव विश्वास और नई शक्ति से संचारित किया था। उन्होंने देशवासियों से गरीबी, बीमारी ओर अज्ञानता से लड़ने का आव्हान किया था।
गांधी जयन्ति के अवसर पर भाजपा पृथ्वीराज मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा बापू नगर क्षेत्र में झाड़ू लगाकर श्रमदान किया गया। इसी प्रकार बजरंग मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा लोहाखान क्षेत्र में सफाई कर श्रमदान किया गया। दाहरसेन मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित कर गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, महेन्द्र जादम, दीपेन्द्र लालवानी तथा अनीश मोयल, सत्येन्द्र शर्मा, पंकज शैली, रचित कच्छावा, सुनील जैन, संजीव चतुर्वेदी, तुलसीराम बागडी, गौरीशंकर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।