राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया

आज दिनांक 02 अक्टूबर 2020 ( ) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंति पर आज गॉंधी भवन स्थित प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पित कर उनको याद किया तथा उनके जीवन पर प्रकाष डालते हुए वरिष्ठ कांग्रेसजन कैलाष झालीवाल, विजय नागौरा, आरिफ हुसैन, पूर्व पार्षद द्रोपदी देवी, शमषुद्धीन, पूर्व पार्षद चन्द्रप्रकाष बोहरा ने कहा कि युवाओं को ज्ञात होना चाहिये कि हमारे देष के नेताओं ने किस तरह इस देष की आजादी में कितनी यातनाऐं, अत्याचार, त्याग और बलिदान देकर अपने देष को आजाद कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्होने कहा कि महात्मा गॉंधी के बताये रास्ते पर युवाओं को अग्रणि भूमिका निभाई चाहिये।

error: Content is protected !!