महाराजा अग्रसेन महिला समिति के 7 दिवसीय आयोजन 11 अक्टूबर से

अजमेर 8 अक्टूबर () महाराजा श्री अग्रसेन जी की 5144वी जयंती पर “महाराजा अग्रसेन महिला समिति” द्वारा 7 दिवसीय आयोजन 11 अक्टूबर से शुरू किये जायेंगे जिसमें सेवा कार्यों के 5 दिन व 2 दिन प्रतियोगिताओं के लिए होंगे।
महिला समिति की अध्यक्ष श्री नीलू गुप्ता के अनुसार सभी सात दिवसीय कार्यक्रम ने बताया कि सभी कार्यक्रम वर्चुअल मीटिंग में तय किये गए। सचिव दीपिका श्रीया ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी कार्यक्रम ऑनलाइन ही आयोजित किए जाएंगे|

इस क्रम में 11 अक्टूबर को बच्चों के लिए अग्रसेन जी के चित्र पर ड्राइंग प्रतियोगिता, 12 अक्टूबर को 16 से 30 साल तक की महिलाओं के लिए नवरात्रा पूजा थाल सजाओ प्रतियोगिता एवं 31 साल के बड़ी महिलाओं के लिए गेरू से मांडने बनाओ प्रतियोगिता होगी। उन्होने बताया कि सेवा कार्यक्रमों के तहत 13 अक्टूबर को गौ शाला में चारा, 14 अक्टूबर को मास्क वितरण, 15 अक्टूबर को तुलसी पौधा वितरण, 16 अक्टूबर को अपना घर आश्रम में भोजन, 17 अक्टूबर को दिवाली सामग्री वितरण किया जायेगा| वर्चुअल बैठक में नीलू गुप्ता, अंजू पंसारी, दीपिका श्रीया,अंशु बंसल, सुनीता बंसल, प्रिया मंगल, कमलेश मंगल, मीनू मित्तल, पूनम खेतावत, स्मिता,आशा बंसल, सरोज बंसल, दीप्ति गोयल, विनीता अग्रवाल, विम्मी बंसल, उषा बंसल, अनिता बंसल, माला गुप्ता मौजूद थी|

error: Content is protected !!