एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को रात में कराने का निवदेन

मीना त्यागी
आज दिनांक 8/10/20 को आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष मीना त्यागी की अगुवाई में एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को दिया गया। जिसमे अजमेर शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के तहत एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को रात में कराने का निवदेन किया गया ताकि दिन में हो रहे निर्माण कार्य से लोगो को असुविथा का सामना नहीं करना पड़े।
ज्ञापन देने में पार्टी सचिव चन्द्र बालानी,जिला उपाध्यक्ष अफाक अली ,पार्टी सदस्य राकेश आदि शामिल रहे।

मीना त्यागी
जिलाअध्यक्ष आम आदमी पार्टी
अजमेर ।

error: Content is protected !!