ब्यावर। शुक्रवार को ब्यावर मं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर दौरान करीब 90 व्यक्तियों को पट्टे ज़ारी कर राहत दी तथा जरूरतमंद 67 लोगों को जन्म व मृत्यु संबंधी प्रमाणपत्रा बनाकर सुलभ कराये गए।
नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने बताया कि सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने परिषदकर्मियों कोे तत्परता के साथ कार्यकर जरूरतमंदों को राहत देने हेतु निर्देशित किया तथा तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया ने भी शिविर का अवलोकन किया एवं पटवारियों को टीम को समुचित दिशा-निर्देश दिए। परिषद के सहायक अभियन्ता ओ0पी0ढीढवाल ने जानकारी दी कि शुक्रवार को शिविर में बकाया गृह करवसूली हेतु 2784 रूपये तथा नगरीय विकास शुल्क के 4960रूपये राशि अर्जित हुई। गृहकर संबंधी नामान्तरण संबंधी 4 प्रकरण तथा नगरीय विकास कर संबंधी 3 प्रकरण प्राप्त हुए। स्टेटग्रान्ट एक्ट के तहत 15 आवेदनपत्रा तथा भवन निर्माण की अनुमति चाहने संबंधी 7 आवेदन मिले। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभागीय टीम द्वारा आस्था कार्ड हेतु एक, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन हेतु एक, विधवा पेंशन संबंधी एक तथा निःशक्ता पेंशन संबंधी 3 आवेदनपत्रा भराने का कार्य किया गया। शिविर मौके पर वार्ड नं043 की पार्षद एवं नगरपरिषद में रोशनी समिति की संयोजिका श्रीमती सम्पत्ति बोहरा ने बताया कि शहर में रोड़लाईट के मैन्टन हेतु मात्रा एक ही लाईनमैन है। अतः उनके द्वारा नगरपरिषद आयुक्त को पत्रा सुपुर्द कर बडे़ शहरों की तर्ज़ पर ब्यावर शहर में हाईमास्ट लाईट, रोड़लाईट के बेहतरीन सौन्दर्यीकरण हेतु पृथक् से नगरपरिषद ब्यावर में विद्युत के कनिष्ठ अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता की नियुक्ति करवाने संबंधी मांग की गई है।
सोमवार को वार्ड नं. 40 व 41 हेतु शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सोमवार 17 दिसम्बर को ब्यावर नगरपरिषद कार्यालय परिसर में वार्ड नं. 41 एवं 42 केलिए शिविर लगाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की जाएगी। नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह चारण ने वार्डवासियों को शिविर का लाभ उठाने की सलाह दी है।
एमआरएस बैठक 19 दिसम्बर को
ब्यावर। राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर की राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की 47वीं बैठक का आयोजन 19 दिसम्बर को चिकित्सालय के लेक्चर हॉल में किया जाएगा। पीएमओ डॉ0 माया गुरनानी ने बताया कि चिकित्सालय में आगामी बुधवार को सायं 4 बजे आहूत एमआरएस बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन-अजमेर के संयुक्त निदेशक करेंगे।