मेरी बेटी मेरी शान

आज राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा ग्राम पिचोलिया व ग्राम मकरेडा में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी है तो कल है विषय को लेकर जागरूकता रंगोली बनायीं गयी साथ ही पिचोलिया युवा साथी क्लब की बालिकाओ के द्वारा बेटी है तो कल है के अतेर्गत 45 बालिकाओ के घर घर जाकर जागरूकता रिब्बिन माता पिता के द्वारा उसके हाथ पर बाधा गया साथ ही फलदार पेड़ माता पिता को भेट किया गया व बच्ची के घर को उसके नाम से घर की पहचान दी गयी
सस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 11 अक्टूबर को मनाया जाता है | इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए जागरूक करना है बालिकाओ को भी समाज में उतनी ही अधिकार और इज़्ज़त देनी चाहिए जितनी लड़को को मिलती है | बालिकाओ का भी पूरा अधिकार बनता है की वह समाज में अपनी बात को रख सकें और उन पर हो रहे किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकें | यह दिन उन लोगों को भी जागरूक करने के लिए है जो की बालिकाओ को सामाजिक सीमाओं में बाँध कर रखते हैं | इसको देखते हुए संथान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे रंगोली व बालिका के नाम से घर की पहचान कार्यक्रम मुख्य थे
इस कार्यक्रम के अतेर्गत पिचोलिया युवा साथी क्लब की बालिकाओ नरेद्र राठौर व सस्थान से कार्यक्रम प्रबधक दीपक प्रशांत चंदू मंजू का योगदान सरहनीय रहा

error: Content is protected !!