देवनानी ने चैपाल पर की किसानों से चर्चा

अजमेर/11 अक्टूबर।
भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने रविवार को गांव बोराज तथा माकड़वाली में किसान कल्याण चैपाल का आयोजन कर क्षेत्रीय किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गये नये कृषि कानूनों का लक्ष्य भारतीय किसानों की खुषहाली, सम्पन्नता, समृद्धता व आत्मनिर्भरता है।
उन्होंने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि मोदी सरकार शुरू से ही अन्नदाताओं के उत्थान के लिए समर्पित रही है तथा किसानों के हित में लगातार प्रयास करती रही है कि कैसे भारत का किसान आत्मनिर्भर बने, उनकी आय दुगनी हो तथा सदियों से चल रहे उनके शोषण से मुक्ति मिल सके। किसानों को उनकी मेहनत व फसल का पूरा पैसा हाथ में मिल सके तथा हमारा पेट भरने वाले अन्नदाता के जीवन में भी सम्पन्नता व खुषहाली आ सके।
देवनानी ने किसानों से कहा देष में मोदी सरकार बनने के बाद उनके हित में कई कल्याणकारी योजनाए बनी। किसानों को सम्बल प्रदान करने के लिए प्रतिवर्ष सहायता राषि भी दी जाने लगी। पिछले दिनों में संसद में कृषि सुधार के महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराकर कानून का रूप दिया गया है परन्तु वर्षो तक किसानों को लूटने वाली कांग्रेस नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है और किसान आंदोलन के नाम पर राजनेतिक रोटियां सेक रही है।
देवनानीने चैपाल पर उपस्थित किसानों को नये कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से समझाया कि किस प्रकार नये कृषि प्रावधानों में उनका हित व कल्याण निहित है साथ ही कांग्रेस द्वारा फेलाई जा रही भ्रामक जानकारियों की सत्यता से भी उन्हें अवगत कराया। किसानों ने देवनानी से कहा कि देष व देष के किसानों के हित में मोदी सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों, नये कृषि कानूनों को वे भी भंलि-भांति समझ रहे है तथा किसी भी स्थिति में कांग्रेस की चालों से भ्रमित नहीं होंगे।
किसान कल्याण चैपाल के अवसर पर गंाव बोराज में तारासिंह रावत पूर्व जिला परिषद सदस्य, महेन्द्रसिंह रावत पूर्व पंचायत समिति सदस्य, पूर्व उप सरपंच नानू सिंह रावत, प्रभुसिंह रावत, मदनसिंह रावत, देवासिंह रावत, कर्मासिंह, देवीसिंह, मनीष शर्मा, दीपेन्द्र राजावत, चेतन शर्मा, संजय गोस्वामी, जगदीष हलवाई तथा गांव माकड़वाल में ओबीसी मोर्चा प्रदेष अध्यक्ष ओमप्रकाष भड़ाणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दरियावसिंह राठौड, रामलाल गुर्जर, कानाराम गुर्जर, गोपाल बजाड़, हरदयाल गुर्जर, गिरवरसिंह, मेवाराम, गोपाल लादी, महेन्द्र सिंह सहित क्षेत्रीय किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!