अनूठी भोजन सेवा में सहयोग कर मन प्रफ्फुलित-बड़जात्या

जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन द्वारा नियमित चलाई जा रही भोजन सेवा से अजमेर के अंचल से रोजगार की तलाश में व दिहाड़ी मजदूरी के लिए आने वाले लोग नियमित रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें अधिकतर ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें बेरोजगारी के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें कई-कई दिन कार्य नही मिल पाता है व अन्य स्लम एरिया में रहने वाले व्यक्ति जिन्हें दो वक्त की रोटी नहीं मिल पा रही है, ऐसे व्यक्तियों को भी सेवा दी जा रही है।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के फाउंडर श्री बाबूलाल साहू द्वारा चलाई जा रही इस अनूठी भोजन सेवा मे टोकन मनी मात्र पांच रुपये लिए जा जाते हैं और वो भी स्वेच्छा से। अन्यथा निशुल्क मिष्ठान एवम फल युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की थाली का वितरण किया जा रहा है और वो भी पैक्ड फ़ूड दिया जा रहा है। अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि आज की भोजन सेवा वैशालीनगर स्थित मजदूर हाट पर दी गई है
इस अवसर पर अजमेर के सी ए श्री सुभाष बड़जात्या व लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल ने भोजन सेवा में सहयोग करते हुवे आयोजक टीम के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे इतना स्वादिष्ट भोजन जरूरतमंद तक पहुचाने के कार्य को बहुत ही प्रशंसनीय बताया इस अवसर पर फॉउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू,अतुल पाटनी,
सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम साहू, गणेशकुमार साहू,संगीता बंजारा,मोहनसिंह पटेल, सुनीलकुमार सैनी,शंकर साहू,भोला शंकर आदि ने सेवा दी।
बाबूलाल साहू
चेयरमैन
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन

error: Content is protected !!