श्री अग्रसेन जयंती पर सब खेलो सब जीतो ऑनलाइन प्रतियोगिता संपन्न

अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती पर अजमेर में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) द्वारा आज सब खेलो सब जीतो प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
समाज के अशोक पंसारी एवं सतीश बंसल ने बतया की इस समाज के आई टी एक्सपर्ट अनुपम गोयल एवं मनीष गोयल के संचालन में सभी प्रतियोगिताएं को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है।
आज सब खेलो सब जीतो ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सोशल मीडिया व्हाट्सप्प के 02 ग्रौपों में ऑडियो / वीडियो एवं फोटोज के फॉर्मेट में सवाल पूछे गए . प्रत्येक ग्रुप में 20 सवाल पूछे गए। जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
अग्रवाल बंधू अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर पर अग्र पताका लहरायेंगे एवं 05 दीपक सजोयेंगे///// कल सांय 6 : 30 पर होगी आरती
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) ने अजमेर शहर के सभी अग्रवाल समाज बंधुओं से कल अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर अग्र ध्वज लगाने तथा 05 दीपक सजोने एवं अग्रसेन भगवान् की आरती करने की अपील की है।
इसी प्रकार कल सांय काल सांय 06:30 बजे सुचना केंद्र स्थित श्री अग्रसेन सर्किल पर अग्रसेन महाराज की आरती का आयोजन किया जायेगा जिसमें सरकारी दिशा निर्देशों की पलना करने हुए अवाक् जावक के रूप में आरती करि जाएगी।

अपील करने वालों में शंकर लाल बंसल,अशोक पंसारी, सतीश बंसल, गोपाल गोयल, शैलेन्द्र अग्रवाल, विष्णु मंगल, विष्णु चौधरी, राजेंद्र मित्तल, राजेंद्र मंगल, सी के गुप्ता, महेंद्र जैन मित्तल, सुशिल कंदोई, दिनेश जैन , प्रदीप बंसल, प्रवीण अग्रवाल, चाँद करण अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण हटूका, सुनील गोयल, सुशिल गोयल, अशोक गोयल, नितेश बिंदल, अनिल गोयल, अनुपम गोयल एवं मनीष गोयल आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!