निष्काम भाव से सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति संभव-मधु पाटनी

असहाय,बीमार,ग्रामीण मजदूर,खानाबदोश व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा देते हुवे श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति युवा महिला संभाग अजमेर की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व लायंस क्लब अजमेर आस्था की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी ने कहा कि निष्काम भाव से की गई सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती हैं व हमे इस दिशा में कार्य करके आत्मिक सुख का अहसास होगा ।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन संदीप गोयल ने बताया कि अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के संस्थापक बाबूलाल साहू व उनकी टीम द्वारा प्रत्तिदिन वैशालीनगर स्थित मजदूर हाट पर भोजन की सेवा दी जा रही हैं जिसमे समाजसेवियों भामाशाहो के अलावा लायंस क्लब अजमेर आस्था के साथी सहयोग कर रहे है भोजन सेवा की इसी श्रंखला मे लगातार दूसरे दिन समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन विनय लोढ़ा के सहयोग से तीन सौ से अधिक व्यक्तियों को भोजन कराया गया
अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन के चेयरमेन बाबूलाल साहू ने जानकारी दी कि प्रत्तिदिन अजमेर के ऐसे कई भामाशाह जिनका जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगाँठ अथवा उनके परिवारजन की पुण्य तिथि होती हैं वे आकर आर्थिक सहयोग करते है व स्वयं अपने हाथों से भोजन वितरण व्यवस्था अपने हाथ मे लेते है
क्लब सचिव लायन रूपेश राठी ने बताया कि इस अवसर पर लायन अतुल पाटनी,हरिओम साहू,
ज्योति कर्मवानी,
मोहनसिंह पटेल,सुनील कुमार सैनी,शंकर साहू,गणेश साहू आदि ने सेवा दी

error: Content is protected !!