10 हजार एन-95 मास्क किए भेंट

अजमेर, 3 नवम्बर। श्री रामचन्द्र मिशन की सहयोगी संस्था रिप्पलस ऑफ चेंज फाउण्डेशन तथा अरविन्द मिल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को अजमेर के विभिन्न विभागों को लगभग 10 हजार एन-95 मास्क कोरोना वारियर्स के लिए भेंट किए।

श्री रामचन्द्र मिशन के अजमेर केन्द्र प्रभारी श्री शैलेष गौड़ ने बताया कि मिशन की सहयोगी संस्था रिप्पलस ऑफ चेंज फाउण्डेशन तथा अरविन्द मिल द्वारा लगभग 10 हजार एन-95 मास्क अजमेर के कोरोना यौद्धाओं के लिए भेजे गए है। इन्हें विभिन्न फ्रंटलााईन विभागों को सुपूर्द किया गया। पुलिसकर्मियों के लिए 2 हजार 31 मास्क अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री किशन सिंह भाटी को सुपुर्द किए गए। इन्हें आवश्यकतानुसार पुलिसकर्मियों को प्रदान किए जाऎंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर निगम के सफाई कार्मिकों के लिए 2 हजार 678 एन-95 मास्क उपलब्ध करवाए गए। नगर निगम के आयुक्त डॉ. खुशाल यादव ने मास्क प्राप्त किए। इन मास्क के लिए उन्होंने रिप्पलस ऑफ चेंज फाउण्डेशन संस्थान को धन्यवाद ज्ञापित किया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 654 तथा आशा सहयोगिनियों के लिए एक हजार 497 एन-95 मास्क महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती विमलेश डेटानी को प्रदान किए गए। ये मास्क विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत आशा सहयोगिनियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं को प्रदान किए जाऎंगे। इसी प्रकार स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भी मास्क स्वास्थ्य सेवाओं की उप निदेशक डॉ. वन्दना चौधरी को सुपूर्द किए गए।

इस अवसर पर प्रशिक्षक श्री गिरीश गुप्ता, श्री निलिन्द्र उपाध्याय, श्रीमती प्रेमलता, श्री मनीष गहलोत, श्रीमती बेला गौड़ सहित संस्थान के प्रतिनिधी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!