शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में 3 प्रकरण दर्ज

अजमेर, 3 नवम्बर। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत गठित जांच दल के अन्तर्गत नाप तोल विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुए मंगलवार को विधिक माप विज्ञान अधिनियम एवं पैकेज्ड कमोडिटीज नियम के तहत 10 निरीक्षण करके 3 प्रकरण दर्ज किए गए।

जिला रसद अधिकारी श्री अंकित पचार द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान अनियमिता मिलने पर सहायक नियंत्रण श्री मनीष भटनागर एवं सुश्री भावना दयाल द्वारा सेठ सावरिया फ्रूड प्रोडेक्ट सराधना, श्री बाल गोपाल फ्रूड प्रोडक्ट बकरा मण्डी एवं देव मिष्ठान भंडार ब्यावर रोड अजमेर के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 के तहत कार्यवाही की गई।

error: Content is protected !!