नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थान निर्धारित

अजमेर, 3 नवम्बर। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के अन्तर्गत नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए स्थान निर्धारित किए गए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायत राज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य) के आम चुनाव 2020 के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक किया जाएगा। जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र संख्या एक से 16 तक अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव कार्यालय कक्ष तथा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 17 से 32 तक अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट (शहर) के कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए नाम निर्देशन पत्र पंचायत समिति अरांई के लिए कार्यालय उपखण्ड अधिकारी अरांई, अजमेर ग्रामीण के लिए तहसीलदार अजमेर, श्रीनगर के लिए उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद, जवाजा के लिए पंचायत समिति जवाजा, मसूदा के लिए उपखण्ड अधिकारी मसूदा, केकड़ी के लिए उपखण्ड अधिकारी केकड़ी, सावर के लिए तहसीलदार सावर, पीसांगन के लिए उपखण्ड अधिकारी पीसांगन, सरवाड के लिए उपखण्ड अधिकारी सरवाड़, भिनाय के लिए उपखण्ड अधिकारी भिनाय तथा किशनगढ़ के लिए कार्यालय उपखण्ड अधिकारी किशनगढ़ में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!