जनता त्रस्त, सरकार मस्त पंचायत राज चुनाव में जनता सिखाएगी सबक-भूतड़ा

केकडी(पवन राठी) / राजस्थान सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने किसान मजदूर व आम जनता से किए गए वायदे सरकार पूर्ण नहीं कर पाई है वोट के लिए अनेक लालच इन्होंने दिए लेकिन दो वर्ष में भी ये अपने वायदे पूर्ण करने में विफल रहे है कोरोना काल खंड में आमजन चिकित्सा विभाग से अनेको अपेक्षाएं रखता था किंतु यह सरकार इसमे भी विफल साबित हुई है हमारे सांसद भागीरथ चौधरी ने केकड़ी चिकित्सालय में वेंटिलेटर भिजवाये पर वे डिब्बो में बंद पड़े है, चिकित्सा मंत्री के क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था फेल हो रही है कोरोना रिपोर्ट में पॉजिटिव नेगेटिव का खेल चल रहा है जनता आने वाले पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने को तैयार बैठी है उपरोक्त विषय अजमेर देहात भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने केकड़ी क्षेत्र में पंचायत राज चुनाव का प्रचार का श्रीगणेश करते हुए विनायक वाटिका में पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए देहात जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने कहा कि
पंचायत राज चुनाव के केकड़ी क्षेत्र से प्रचार का शुभारंभ आज बुधवार को गणेश चौकी से करने जा रही है राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है इस दौरान गांव का गरीब वर्ग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है सरकार ने चुनाव के दौरान अनेक वादे व लालच दिए थे लेकिन वे पूरे नही हुए इन्होंने घोषणा पत्र कागज का पुलिंदा बनाकर एक तरफ पटक दिया है इसलिए यह सम्पूर्ण वर्ग अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है अब पंचायत चुनाव में यह वर्ग सरकार को सबक सिखाने को तैयार बैठा है,कोरोना काल खंड में चिकित्सा व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से जिले में फेल हो रही है जबकि चिकित्सा मंत्री इसी क्षेत्र से है फिर भी कोरोना रिपोर्ट्स में पॉजिटिव नेगेटिव का खेल चल रहा है इसी क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी जैसे क्षेत्र के सर्वोच्च अधिकारी की रिपोर्ट ही नेगेटिव आती है और वे सेंकडो लोगो के सम्पर्क में आते और फिर रिपोर्ट पॉजिटिव बताने से सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है और सेंकडो लोगो की जान अब सांसत में है,कांग्रेस पार्टी का पूरे देश मे सफाया हो रहा है कल आये उपचुनावों व बिहार के नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है अब गरीब किसान मजदूर व आम जनता पंचायत राज चुनावो में कांग्रेश को हराकर सबक सिखाने को तैयार बैठी है क्योंकि राज्य में सड़क बिजली सहित आम सुविधाओं से मरहूम है,आज जिले के सभी चिकित्सालयो की व्यवस्थाएं फेल हो रही है,कोरोना की जांच रिपोर्ट्स पहले सार्वजनिक की जाती थी उससे आमजन अपना बचाव कर सकता था लेकिन चिकित्सा विभाग ने उन रिपोर्ट्स को छुपाना प्रारम्भ कर दिया और आमजन को अपने हाल पर छोड़ दिया है,बिजली की कटौती अपने चरम पर है और बिल दुगुने चोगने बढा दिए है जिससे पहले से ही कोरोना से कमाई धंधे ठप्प होने से त्रस्त जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है राजस्थान की कानून व्यवस्था चोपट है और इनके युवराज हरियाणा यूपी में जाकर हल्ला मचाते है यह सब अपने युवराजों को आगे बढ़ाने के लिए नाटक करते है जिनको जनता पहचान गई है और इनको उपचुनाव व बिहार चुनाव में हराकर इनको यह बता दिया है कि अब हम बहकावे में नही आने वाले है,आज में केकड़ी क्षेत्र की जनता को यही निवेदन करने आया हूँ कि वे पंचायत राज चुनाव में केकड़ी क्षेत्र की तीनों पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्य भाजपा के जिताकर भाजपा का प्रधान बनाये व जिला परिषद में भी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाकर राज्य सरकार को सबक सिखाये इससे आपके बिजली के बिल भी कम करने को यह सरकार मजबूर होगी । पत्रकारों के एक सवाल कि टिकट वितरण के बाद भाजपा में असंतोष के स्वर उठ रहे हैं केकड़ी क्षेत्र में बीज जाट समाज को प्रतिनिधित्व नहीं देने के बाद समाज के लोग कह रहे हैं , इसके जवाब में जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि संपूर्ण जिले में भारतीय जनता पार्टी ने पारदर्शिता के साथ टिकट वितरण का काम किया है कहीं समीकरण नहीं बैठ रहे हो यह बात हो सकती है,एक सीट पर कई प्रत्याशी टिकट मांगते है सभी को दिया जाना सम्भव नही होता है व किसी को टिकट नही मिलने पर कार्यकर्ता थोड़ा मायूस होता ही है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संगठन से जुड़े हुए कार्यकर्ता है वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार व भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हैं सभी पार्टी के कार्य में जुट जाएंगे और यदि कोई कमी रही भी है तो हम आगे उस पर सुधार विचार कर सुधार करेंगे जहां तक केकड़ी जाट समाज की बात है भारतीय जनता पार्टी ने केकड़ी क्षेत्र से तीन सी आर के टिकट एक डीआर का टिकट जाट समाज को दिया है हां परिसीमन में कई जाट बाहुल्य क्षेत्रों को अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व कर दिया गया था इसलिए भी समीकरण थोड़े इधर-उधर हुए हैं लेकिन असंतोष जैसी कोई बड़ी बात नहीं है हम सभी को मनाकर एक जुटाता से यह चुनाव लड़ेंगे व तीनो पंचायत समितियों में प्रधान व जिला प्रमुख भाजपा का बनाएंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान केकड़ी प्रभारी राजेंद्र विनायका,सह प्रभारी सत्यनारायण चौधरी,पूर्व प्रधान रिंकू कंवर राठौड़, केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर,बावन माता मंडल अध्यक्ष सीताराम कुमावत, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरभद्र सिंह,पूर्व चेयरमैन व पूर्व मंडल अध्यक्ष किशन लाल डसानिया व बलराज मेहरचंदानी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह सोलंकी,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,महामंत्री रामबाबू सांगरिया,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीराम आचार्य,आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी,महेश बोयत,श्यामसुंदर शास्त्री सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!