पहले चरण में केकड़ी, सरवाड़, सावर और भिनाय में चुनाव
अजमेर, 19 नवम्बर। जिला निर्वाचन विभाग ने जिले में चार चरणों में होने वाले पंचायतराज चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली है। मतदान दलों को मतदान से एक दिन पूर्व द्वितीय व अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया जाएगा। पहले चरण में 23 नवम्बर को केकड़ी, सरवाड़, सावर और भिनाय पंचायत समिति क्षेत्र में चुनाव होंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के निर्वाचन के लिए मतदान दलों को द्वितीय प्रशिक्षण 22, 26, 30 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज अजमेर में दिया जाएगा। प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान दल मतदान सामग्री प्राप्त कर संबंधित पंचायत समिति की ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्रों के लिये प्रस्थान करेंगे। मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने एवं मतदान दलों के रवानगी स्थल पर समस्त प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी डॉ. खुशाल यादव, आयुक्त नगर निगम अजमेर एवं सहप्रभारी श्रीमती देविका तोमर, उपायुक्त (प्रशासन) नगर निगम अजमेर होंगे।
उन्होंने बताया कि राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज के ग्राउण्ड में पंचायत समितिवार पृथक-पृथक टेन्ट लगाकर मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। वाहनों की पार्किंग सिविल ब्लॉक के पीछे ग्राउण्ड में की जाएगी। मतदान दलों को वाहन आवंटन, रूटचार्ट, पी.ओ.एल. के कूपन, वाहन की लॉगशीट इत्यादि के वितरण के लिए वाहन पाकिर्ंग स्थल के पास ही टेन्ट लगाकर व्यवस्था की जाएगी। मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करने के लिए सिविल ब्लॉक के पास वाले मुख्य द्वार पर चैक पोस्ट प्रभारी अधिकारी रूटचार्ट एवं चैक पोस्ट द्वारा स्थापित की जाएगी। मतदान दलों के साथ जाने वाले पुलिस कार्मिकों के लिए टेन्ट लगाकर बैठने की व्यवस्था रहेगी। इस काउन्टर से मतदान दलों को जाब्ता उपलब्ध कराया जाएगा। यह व्यवस्था पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा की जाएगी।जोनल मजिस्ट्रेट के बैठने की व्यवस्था राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज अजमेर के ग्राउण्ड में संबंधित पंचायत समिति के टेन्ट में रहेगी। इनकी उपस्थिति संबंधित पंचायत समिति के तहसीलदार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मतदान दलों को ईवीएम एवं मतदान सामग्री का बैग प्रशिक्षण स्थल पर ही वितरित किया जाएगा। इसके प्रभारी अधिकारी जिला रसद अधिकारी अजमेर रहेगें।