मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित

अजमेर, 19 नवम्बर। जिले की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम आहर्ता दिनांक एक जनवरी 2021 के संदर्भ में किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन एनवीएसपी पोर्टल अथवा मोबाईल एप का उपयोग आवेदन के लिए किया जाना उपयोगी रहेगा। विधानसभा क्षेत्र के अनुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए नियुक्त किए जाऎंगे। बीएलओ तथा बीएलए में संयुक्त प्रयासों से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार 20 नवम्बर को किया जाएगा। इस पर दावे और आपत्तियां 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएगी। विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के लिए 29 नवम्बर एवं 6 दिसम्बर निर्धारित किए गए हैं। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय अथवा आवासीय वेलफेयर सोसायटी की बैठक में पठन एवं सत्यापन 19 दिसम्बर को होगा। अभियान के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण 11 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। अभियान के आधार मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 को होगा।

error: Content is protected !!