भा ज पा के पक्ष में मतदान की गौतम ने की अपील-अचानक किये सरवाड़ क्षेत्र के दौरे

कयासों के दौर हुए गरम-गौतम की होगी अग्नि परीक्षा
केकड़ी 20 नवंबर (नि सं) BJP के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने पंचायत समिति सरवाड़ क्षेत्र के वार्डो का आज तूफानी दौरा कर BJP के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
गौतम में आज नई स्फूर्ति व नया जोश खरोश नजर आया।
गौतम के अचानक दोरो से केकड़ी विधान सभा क्षेत्र में अनेक कयासों ने जन्म ले लिया है।गौर तलब है कि गौतम विधान सभा चुनावों के बाद अब ही भा ज पा के लिए सार्वजनिक रूप से चुनावी समर में सामने आए है।
गौतम के चुनावी समर में उतरने से दूसरे गुट को सोचने पर मजबूर कर दिया है।आज के गौतम के दौरे में दूसरे गुट का कोई नेता उनके साथ नजर नही आया।इससे भा ज पा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है।भले ही बड़े नेतागण यह दावा करे कि पार्टी एक जुट है कोई गुट बाजी नही है।जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावो के टिकट वितरण पर भी अंगुलिया उठ चुकी है जो सोसिअल मीडिया पर भी छाकर प्रभारी हटाओ भा ज पा बचाओ के नारों तक पंहुच चुकी है।अब देखना यह है कि गौतम की संजीवनी बूटी भा ज पा के लिए जीवन दायिनी साबित हो पाती है या नही।आज के गौतम के दौरों में सम्पन्न कार्यक्रमो से यह तो स्पष्ट हो जाता है कि गौतम का केकड़ी विधान सभा क्षेत्र में आज भी वर्चस्व कायम है।इसी के चलते उनको शीर्ष नेताओं द्वारा BJP की क्षेत्र में कमजोर स्थिति को देखते हुए संभवतया गौतम को एक एक्के के रूप में चुनावी समर में उतारकर पार्टी की स्थिति मजबूत करने का निर्णय लिया गया प्रतीत हो रहा है ।
कांग्रेस की और से चिकित्सा मंत्री के दौरों ने कार्यकर्त्ताओ व प्रत्यासियो में एक नव जोश का संचारकिया है क्या गौतम भी यह कर पाएंगे यह उनके लिए अग्नि परीक्षा होगी।यदि गौतम इसमे सफल रहे तो भविष्य में भा ज पा का क्षेत्रीय परिदृश्य बदलने के लिए शीर्ष नेतृत्व को भी बाध्य होना ही पड़ेगा-इसे नकारा नही जा सकता।

error: Content is protected !!