आम आदमी पार्टी आंदोलन तेज करेगी

दिनांक 21/11/2020 आम आदमी पार्टी अजमेर के पदाधिकारियों एवम विधि प्रकोष्ठ द्वारा covid 19 नियमों की पालना करते हुए एक प्रैस- वार्ता आयोजित की गई जिसमें स्थानीय क्षेत्रपाल असपताल के डॉक्टर व स्टाफ द्वारा covid 19 के नियमो का उल्लघंन करते हुए मरीजों के जीवन से खिलवाड़ करने तथा आपत्ति करने व जानकारी मांगने पर गलतियों पर पर्दा डालने के उदेश्यो से झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के कुत्सित प्रयास की निंदा की गई तथा आम आदमी पार्टी की अजमेर ईकाई द्वारा स्पष्ट किया गया कि आम आदमी पार्टी की राजस्थान महिला शक्ति अध्यक्ष श्री मति कीर्ति पाठक के नेतृत्व मे केवल 4 व्यतियो द्वारा जनहित मे मरीजों के संबंध मे सूचना मांगी गई थी तथा सांकेतिक धरना दिया गया था जिसमे covid 19 के दिशा निर्देशों की पूरी पालना कि गई थी परन्तु असपताल प्रशासन द्वारा पार्टी पदाधिकारियों से बदसलूकी करते हुए,उन पर दबाव बनाने के उदेश्य से क्रिश्चन गंज थाने मे झूठी रिपोर्ट करवा दी गई। पार्टी के विधिक सलाहकार श्री जिनेश सोनी एडवोकेट ने बताया कि यदि अस्पताल प्रशासन द्वारा अपनी ग़लती मानते हुए मुकदमा वापिस नहीं लिया एवम् संबंधित जानकारियां नहीं दी गई तो अस्पताल प्रशासन व स्वामी के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाही की जायेगी तथा आंदोलन को भविष्य में और अधिक सशक्त किया जाएगा।

मीना त्यागी
ज़िला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
अजमेर।

error: Content is protected !!