अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने की व्यापारियों से अपील

अजमेर दिनांक 22/11/2020, अजमेर शहर व्यापार महासंघ ने अजमेर के सभी व्यापारियों से अपील करते हुए व्यापारियों को सूचित किया है कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करने के राजस्थान सरकार के आदेशानुसार रविवार, दिनांक 22/11/2020 से आगामी आदेशों तक सभी व्यापारी अपने-अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान, दुकानें व व्यावसायिक गतिविधियां सायं 7 बजे तक ही खोलें।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बताया कि राज्य सरकार की गाईडलाइन की पालना में दुकानों पर कार्यरत्त स्टाफ को रात्रि 8 बजे तक अपने-अपने घरों तक पहुंचना आवश्यक रूप से जरूरी है इसलिए सभी व्यापारियों को सूचित किया गया कि चूंकि रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 8 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावशील रहेगा इसलिए तदनुसार ही समस्त व्यापारीगण अपने स्टाफ को सांय 7 बजे तक दुकान से मुक्त कर दे ताकि वो रात्रि 8 बजे तक अपने घर तय समय तक पहुंच जाए। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया अजमेर के समस्त व्यापारियों को महासंघ के बैनर पर सूचित किया है कि राजस्थान सरकार की प्रत्येक एडवाइजरी की अक्षरशः पालना करें, राज्य सरकार की मुहिम ‘नो मास्क नो एंट्री’ की पालनानुसार दुकानों पर मास्क पहनकर बैठें, ग्राहकों को बिना मास्क के दुकान में प्रवेश न देवें ओर बार बार अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहे, सोशल डिस्टेंस कायम रखें, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, जरूरत होने पर ही बाहर जावें। महासंघ की इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक मीटिंग भी आयोजित हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों ने आपस में विचार-विमर्श करते हुए अजमेर की जनता के हित को देखते हुए कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करने की सहमति जताई। वीसी में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह छाबड़ा व अशोक बिंदल, महामंत्री प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष राकेश डीडवानिया, प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल, मंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल व समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ, अजमेर।
मो. 9829535678

error: Content is protected !!