जवाहर फाउंडेशन ने अजमेर में जागरूकता अभियान के तहत बांटे मास्क

अजमेर 23 नवंबर ( ) वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए मास्क लगाने की अनिवार्यता को देखते हुए जवाहर फाउंडेशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति के संरक्षक श्री रिजु जी झुनझुनवाला व मुख्य ट्रस्टी श्री रजनीश जी वर्मा के निर्देशानुसार अजमेर के वार्ड नं एक की ज्ञानविहार कॉलोनी में निवर्तमान मनोनीत पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में मास्क वितरित किये गए। करोना जागरूकता अभियान प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है जिसके सहयोगअर्थ टीम जवाहर फाउंडेशन के द्वारा वार्ड नं एक की ज्ञानविहार कॉलोनी में कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु मास्क वितरित किये गए। लोगों को मास्क लगाने के प्रति समझाइश की गई और राजस्थान सरकार की गाइडलाइन मास्क की अनिवार्यता और होने वाले दंड और जुर्माने सेे लोगों अवगत कराया इस अवसर पर निवर्तमान मनोनीत पार्षद मनवर खान कायमखानी व सबा खान, सौरभ यादव, राकेश बरमेचा, अरविन्द गर्ग, कमल बाकलीवाल, रवि शर्मा, सुनील सोनी, गौरव अग्रवाल व विपुल अग्रवाल सहित जवाहर फाउंडेशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!