अजमेर, 24 नवम्बर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के कोविड आईसीयू में 8 नवम्बर 2020 रविवार को घटित घटना में प्रभावित हुए व्यक्तियों में से जो भी व्यक्ति इस मामले में अपना पक्ष रखना चाहते है, वे सभी 26 नवम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह एक बजे तक कार्यालय अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अजमेर में उपस्थित होकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अजमेर के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। यह जानकारी एडीएम सिटी श्री विशाल दवे ने दी।