फार्मासिस्ट भर्ती नियमों में संशोधन की मांग

केकड़ी 4 दिसंबर (पवन राठी)
राजस्थान एनएचएम फार्मासिस्ट एसोसिएशन केकड़ी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर फार्मासिस्ट भर्ती नियमों में संशोधन कर नर्सिंग पैरामेडिकल की भांति डिग्री डिप्लोमा के प्राप्तांक प्रतिशत व बोनस अंक के आधार पर भर्ती करवाने की मांग की है राजस्थान एनएचएम फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राज्य के बेरोजगार एवं संविदा फार्मासिस्ट की दो सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया एसोसिएशन में फार्मासिस्ट भर्ती नियमों में संशोधन कर नर्सिंग पैरामेडिकल की भांति डिग्री डिप्लोमा के प्राप्तांक प्रतिशत में बोनस अंक के आधार पर 4015 रिक्त पदों पर भर्ती करवाने की मांग की है एसोसिएशन ने बताया कि राज्य सरकार ने फरवरी 2013 में एक नोटिफिकेशन जारी कर स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग पैरामेडिकल के नेतृत्व में राजपत्रित सोमवार को के सेवा नियमों में संशोधन कर भर्ती परीक्षा के बजाय व्यावसायिक योग्यता के प्राप्तांक एवं बोनस अंकों के आधार पर भर्तियां करने का प्रावधान किया था परंतु बाद में कोचिंग माफिया के दबाव में एक नोटिफिकेशन जारी कर राजस्थान मेडिकल एंड हेल्थ सब आँर्डिनेट सेवा नियमो”में भेदभाव किया और 45 संवर्गो को छोड़कर केवल फार्मासिस्टो के लिए ही भर्ती परीक्षा का प्रावधान लागू किया गया। एसोसिएशन के संभाग प्रभारी हिमांशु नामा ने कहा कि सरकार एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के समस्त नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्तियां व्यावसायिक योग्यता के प्राप्तांक प्रतिशत अंकों के आधार पर करवा रही है वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के एकमात्र फार्मासिस्ट पद के लिए भर्ती परीक्षा का प्रावधान किया है, हमारी दो मांगे हैं प्रथम फार्मासिस्ट भर्ती नियम संशोधन कर स्वास्थ्य विभाग की अन्य भारतीयों की भांति व्यावसायिक योग्यता (डिग्री डिप्लोमा) के प्राप्तांक प्रतिशत व बोनस अंकों के आधार पर करवाने तथा दूसरा निदेशालय द्वारा नवसृजित 2369 पद एवं पूर्व ज्ञापित 1736 जोड़कर कुल 4105 पदों पर भर्ती पूरी करवाने की हमारी दो प्रमुख मांगे मानी जाए इस मौके पर हिमांशु नामा,जामवंत पाराशर मनीषा व्यास,हितेश जैन,मुकेश जांगिड़,सांवरलाल सहित एसोसिएशन के कई सदस्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!