अजमेर । भ्रष्टाचार के खतरे के बारे में हमें जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है क्योंकि यह लोकतांत्रिक संस्थाओं और कानून के शासन को कमजोर करता है। आर्थिक विकास को धीमा करता है।
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के अवसर पर इंडियन ग्रुप अजमेर द्वारा आयोजित वैचारिक गोष्टी में विभिन्न वक्ताओं ने यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज विकास की ओर अग्रसर हो सकता है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाना अपने अधिकार मांगना देशद्रोह नहीं लोकतंत्र में सच्ची श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है ।
अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस के अवसर पर आयोजित औपचारिक वैचारिक गोष्टी में मुख्य वक्ता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित थे।
इस अवसर पर सैयद सोहेल अहमद मोहित चौहान राव तुषार सिंह यादव कुशाल मेघवंशी सचिन सैनी महावीर
गुर्जर मनीष चौहान छोटू राठौड़ दीपक महावर रोशन डलवाल रोहित चौहान राकेश गुजर आदि उपस्थित थे ! वैचारिक गोष्टी का संचालन इंडियन ग्रुप अजमेर के अध्यक्ष नरेंद्र तुनवाल ने किया।