जबलपुर-अजमेर-जबलपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में परिवर्तन

रेलवे द्वारा जबलपुर-अजमेर-जबलपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा के समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 02281, जबलपुर-अजमेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.12.20 से अग्रिम आदेशों तक जबलपुर से 21.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी इसी प्रकार गाडी संख्या 02282, अजमेर-जबलपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.12.20 से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से 15.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे जबलपुर पहुॅचेगी। सिहोरा रोड, कटनी मुरवाडा, दमोह, सागर, मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, छाबरा गुगोर, बारां, कोटा, इंद्रगढ, सवाईमाधोपुर, चैथ का बरवाडा, बनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में फर्स्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।

*अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा रहेगी 01 दिन रद्द*
*जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का पुनः संचालन*

रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन रद्द किया जा रहा है। साथ ही जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का पुनः संचालन किया जा रहा है।

*रद्दकरण (प्रारम्भिक स्पेशल से)*
1. गाडी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 10.12.20 को
2. गाडी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 11.12.20 को

*पुनः संचालन (प्रारम्भिक स्टेशन से)*
1. गाडी संख्या 02422, जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 11.12.20 से
2. गाडी संख्या 02421, अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल दिनांक 12.12.20 से

*चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 06067, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.12.20 से 26.12.20 तक (03 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को चैन्नई एग्मोर से 15.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 08.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी इसी प्रकार गाडी संख्या 06068, जोधपुर-चैन्नई एग्मोर सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.12.20 से 28.12.20 तक (03 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को जोधपुर से 23.55 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 16.10 बजे चैन्नई एग्मोर पहुॅचेगी। इस रेलसेवा मार्ग में गूडूर, नेल्लूर, ओंगोल, विजयवाडा, खम्मम, वांरगल, बल्लारशाह, चंद्रपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, जलगांव, नंदूरबार, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, मारवाड एवं पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।

*नोटः- यह रेलसेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी। सभी यात्रियों द्वारा कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य है।*

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!