प्रधान चुनाव को लेकर सियासी पारा चरम पर-अपहरण के मुकदमे दर्ज

केकड़ी 9 दिसंबर(पवन राठी)जैसे जैसे प्रधान चुनाव की घड़ियां निकट आती जा रही है केकड़ी और सावर क्षेत्र में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है।इसी कड़ी में भा ज पा नेताओ पर विजेता प्रत्याशियों के अपहरण के मुकदमे दर्ज हुए है।केकड़ी थाने में पारा से विजयी BJP प्रत्याशी अंजू देवी के अपहरण का मुकदमा परिजनों द्वारा दर्ज करवाया गया है।दूसरा मुकदमा सावर थाने में सदारा से विजयी BJP प्रत्याशी सोनू रैगर के परिजनों द्वारा दर्ज करवाया गया है।मुकदमे दर्ज होते ही पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा के नेतृत्व में केकड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा एयर सावर थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने हरकत में आकर कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए कुछ BJP नेताओ से पूंछताछ प्रारम्भ कर दी गई है। दबिश देने के लिए2 टीमें बनाकर कार्यवाही प्रारम्भ की जा चुकी है।।सावर में रायचंद बागड़ी को थाने बुलाकर गहन पूंछताछ की जा रही है।
BJP के विधान सभा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र विनायका ने कहा कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है।
“सावर थाना प्रभारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक राजेश वर्मा के निर्देश में दर्ज मुकदमे में अनुसंधान जारी है।कुछ को बुलाकर पूंछ ताछ की जा रही है ।आश्यकता नुसार दबिश दी जाकर अपहरत लोगो को मुक्त करवाया जाएगा।”
केकड़ी वृत्ता धिकारी बृजेश मीणा ने अंजू देवी के परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाने की पुष्टि करते हुए बताया कि टीमें गठित की जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

error: Content is protected !!