अजमेर, 9 दिसम्बर। भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक, दक्षिण राजस्थान श्री शिव ओम दीक्षित ने आज महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय शाखा का मंगलम भवन में स्थानांतरित होने पर लोकार्पण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री दीक्षित ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने की प्रतिबद्वता जाहिर की । विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर बैंक की तरफ से उपमहाप्रबंधक श्री सुजीत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राजेन्द्र गोयल, श्री नरेन्द्र गुप्ता, सहायक महाप्रबंधक, कुलसचिव श्री संजय माथुर एवं श्री भागीरथ सोनी, वित्त नियंत्रक उपस्थित रहे।
