जनता के समर्थन का हमेशा सम्मान रखूंगा-होनहार सिंह

केकड़ी 21दिसंबर(पवन राठी)
पंचायत समिति केकडी के ग्राम मण्डा, तीतरिया, तसवारिया, सलारी में नवनिर्वाचित प्रधान होनहार सिंह राठौड़ सहित नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों व भाजपा पदाधिकारियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रधान होनहार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति आम जनता ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास को मैं हमेशा कायम रखूंगा तथा क्षेत्र की जनसमस्याओं को तत्परता से हल करने के लिए मैं सदैव तैयार रहूंगा, गांव गरीब किसान मजदूर की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता में रहेगा आप सभी ने बुलाकर जो मान सम्मान दिया उसके लिए मैं आप सभी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, पंचायत समिति चुनाव सह प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जो बहुमत दिया है उसको पार्टी कभी भूल नही पाएगी व पंचायत समिति में आमजन के लिए दरवाजे हमेशा खुले है क्षेत्र की समयों के लिए आप सभी प्रधान होनहार सिंह व पंचायत समिति सदस्य गोपाल मीणा को बताए ये हमेशा तैयार है, केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जो गांव गरीब किसान हित में कार्य करती है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए किसान सम्मान निधि प्रारम्भ की व कृषि सुधार बिल पास किये जिनका उद्देश्य किसानो की आमदनी बढाना है लेकिन विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे है कि बड़ी कम्पनियां आपकी जमीन को हड़प लेगी जबकि कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग में केवल फसल के लिए अनुबंध होगा जमीन का नही तथा वह भी जरूरी नही है तथा मंडी से बाहर भी किसान अपनी ऊपज का ज्यादा मूल्य मील तो बेच सकता है मण्डिया भी रहेगी बन्द नही हो रही व एमएसपी भी जारी रहेगी अतः आप गुमराह नही हो,भाजपा नेता वीरभद्र सिंह, ने कहा कि जनता ने भारी समर्थन दिया है इसलिए अब क्षेत्र की पंचायत समिति से सम्बंधित समस्याएं भी हम दूर करने का पूर्ण प्रयास करेंगे आप सभी को हम धन्यवाद देते है जिन्होंने हमे यह समर्थन दिया,
स्वागत समारोह को ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर,मंडल उपाध्यक्ष सेवाराम मीणा,पंचायत समिति सदस्य गिरधर सिंह छाबड़िया, सहित कई वक्ताओं ने क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि पंचायत समिति के दरवाजे आमजनता के लिए हमेशा खुले है वे अपनी समस्याएं बेझिझक होकर बताये उनका त्वरित समाधान करने का हम हरसम्भव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में केकड़ी पंचायत समिति चुनाव सह प्रभारी सत्यनारायण चौधरी ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर केकडी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,पंचायत समिति सदस्य गोपाल लाल मीणा, भाजपा नेता,आनंद कीर, हनुमान धाकड़, रामेश्वर लाल बलाई,किशन लाल कुमावत, अशोक जोशी,शिवराज सिंह,घासीराम गुर्जर,रामधन गुर्जर,हीरा लाल गुर्जर,जय सिंह,भोजराज गुर्जर,रामधन गुर्जर ठेकेदार,जयकिशन गुर्जर,हेमराज,देवकरण जाट,मोहन माली,लेखराज मीणा वार्डपंच,छोटू राम बैरवा,
भंवर लाल जाट,रामलाल जाट,ओमप्रकाश मीणा, रामदयाल भील,
गणेश जाट,किशन जाट,बद्री दरोगा,दसरथ वैष्णव,बनवारी व प्रधान सिंह सहित सेंकडो महिला पुरुष उपस्थित थे।

error: Content is protected !!