अजमेर मंडल के मदार – दौराई बाईपास लाइन पर स्थित समपार फाटक संख्या एल सी 45/1 पर इंजीनियरिंग कार्य के अंतर्गत अंडरपास हेतु आर सी सी बॉक्स डालने का कार्य दिनांक 22.12.2020 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा| अतः यह फाटक जिसे कल्याणीपुरा फाटक के नाम से भी पुकारा जाता है इस अवधि में बंद रहेगी तथा वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत रोड यातायात वाले आमजन समपार फाटक संख्या एल सी 43, एल सी 43/1 या एल सी 47 का उपयोग कर सकते हैं|
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर