केकड़ी 21 दिसंबर (पवन राठी)रविवार को बढ़ते कदम संस्थान की नई कार्यकारिणी का गठन अजमेर रोड स्थित पावरट्रेक शोरूम पर किया गया संस्थान के संरक्षक अशोक शर्मा, अशोक पारीक, की अध्यक्षता में सत्र 2021 की नवीन कार्यकारिणी के लिए निर्विरोध पंकज होचंदानी को अध्यक्ष, महेंद्र प्रधान को सचिव व दिनेश वैष्णव को कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया ।बढ़ते कदम संस्थान के व्यवस्था प्रमुख आनंदी राम सोमणी ने बताया कि संस्थान में सर्वसम्मति से अशोक पारीक, अशोक शर्मा को संरक्षक, गणेश भाटी उपाध्यक्ष, जुगला अछेरा सहसचिव, रामनिवास छिपा सहकोषाध्यक्ष, पवन गौतम, नीरज नामा , रक्तदान प्रभारी, गोपाल वर्मा, अनिल दत्त शर्मा, चिकित्सा शिविर प्रभारी ,नंदलाल गर्ग, विमल कोठारी, निराश्रित सेवा प्रभारी , शिव बियाणी, किशन खारोल, पौधारोपण व प्रकृति सेवा प्रभारी अमित गर्ग, तिलक मेवाड़ा, सुनील पारासर, को आध्यात्मिक एवं धार्मिक अनुष्ठान कार्यों का प्रभारी बनाया गया । महेश मंत्री,हरिराम सोमानी, मनोज न्याति, राजेंद्र बियानी, विशाल कोठारी, को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया । इस अवसर पर नए सदस्यों के रूप में विजय तोषनीवाल, ऋषभ जैन, सुमित गदिया, प्रदीप जैन ,मुकेश भगतानी, अंकुर टोंगिया, दीपक मंगल ,को मनोनीत किया गया । बढ़ते कदम संस्थान की ओर से संचालित कार्य पर कैलाश जैन यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, अशोक मंगल, रामगोपाल सैनी,आदि ने अपने विचार रखें ।
