राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के निर्देशानुसार कोरोना काल में भी *किशोरी मेले* का आयोजन किया जाएगा।
केकड़ी21 दिसंबर(पवन राठी)पूर्व की भांति किशोरी मेले का आयोजन अब ब्लॉक स्तरीय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में ना होकर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय अर्थात हर पंचायत में आयोजित होगा। इस हेतु कक्षा 9 से 12 व 6 से 8 के 2 संवर्ग बनाए गए हैं ।
जिसमें कक्षा 6 से 8 के छात्र छात्राएं अपनी रुचि अनुसार प्रदर्शनी स्टाल का निर्माण कर उसका वीडियो बनाकर संबंधित पीई ईओ को फॉरवर्ड करेंगे व कक्षा 9 से 12 के छात्र अपने माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्टॉल लगाकर अपने हुनर से अन्य छात्रों को भी लाभान्वित करा सकेंगे।
प्रभारी अधिकारी, बालिका शिक्षा व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम राधेश्याम कुमावत ने बताया कि इस हेतु प्रत्येक पंचायत पर ₹5000 की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है।
जिसमें से संबंधित पीईईओ को अपने अधीनस्थ विद्यालयों को प्रति विद्यालय 500 रुपए की राशि आवंटित करनी होगी। इस हेतु सभी संभागी छात्र-छात्राओं को दिनांक 23 दिसंबर को अपने विद्यालय में नवाचारों से संबंधित मनोरंजन खेल, उपयोगी जानकारी, मॉडल प्रदर्शनी का प्रदर्शन कर उसका वीडियो निर्माण कर ब्लॉक कार्यालय को भिजवाना होगा ।
ब्लॉक स्तरीय निर्णायक मंडल द्वारा ब्लॉक की श्रेष्ठ 6 प्रविष्टियों को जिला कार्यालय पर अग्रेषित किया जाएगा।
जिला स्तर पर चयनित प्रविष्टियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी 2021 को राज्य स्तरीय बालिका दिवस समारोह के दिन जिले की चिन्हित प्रथम द्वितीय व तृतीय प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया जाएगा।