425 किमी की यात्रा दौडते हुए पूर्ण कर सूफिया सूफी अपनी मातृभूमि अजमेर पंहुची

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से निरन्तर निर्बाध 425 किमी की यात्रा दौडते हुए पूर्ण कर सूफिया सूफी अपनी मातृभूमि अजमेर पंहुची।
लगभग 6000 किमी के स्वर्णिम चतुर्भूज को मेराथन दौडकर पूर्ण करने का अदम्य साहस लेकर निकलीं अल्ट्रा रनर सूफिया सूफी ने आज सुबह दांतरी गांव से अजमेर की परिसीमा में प्रवेश किया। लगभग 7 किमी प्रतिघंटे की गति से दौड रही सूफिया का स्वागत अजमेर रनर्स कैम्प के साथियों ने किया तथा सहधावक के रूप में राजीव, निखिल, आबिद, अभिमन्यू, वीरेन्द्र ने साथ दौडना शुरू किया। गेगल इंडस्ट्रियल एरिया पर दिनेश,अमृत, गोविन्द, सतीश, अनुराग ने धावकों का माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात रसूलपुरा स्थित क्यूट एंड कोम्पिटेंट संस्थान के खिलाडियों ने निदेशक शेखर व कार्यकारी अधिकारी आयुष्मान के साथ पोषक द्रव्य व पुष्प मालाओं से रनर्स कों प्रोत्साहित किया। अजमेर शहर में प्रवेश पर सहकारी विभाग के अधिकारियो व कार्मिको अभिलाषा, गीतांजलि व लक्ष्मी द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर सूफिया को आगामी दौड हेतु शुभकामनाए दी। ततपश्चात प्राचार्य सोफिया कालेज डा0 सिस्टर पर्ल ने खेल निदेशिका शाहिना व अन्य व्याख्यतागण के साथ सूफिया के फिट इंडिया मिशन की सफलता हेतु विशेष प्रार्थना की व सूफिया के भागीरथी प्रयासों से समस्त छात्राओ को प्रेरणा लेने हेतु जागृत किया।
प्रतिदिन की 60 किमी की रंिनंग का लक्ष्य पटेल स्टेडियम अजमेर में पूर्ण हुआ जहां मनीष, अकबर, आजाद के साथ में जिला एथलेटिक संघ के गिरराज संाखला, बेडमिंटन प्रशिक्षक लेनी पेट्रिक, साईकिलिगं संघ के ललित नागरानी, निवर्तमान अध्यक्ष महिला कांग्रेस सबा खान, राजस्थान खेल परिषद के शंकर बुनकर, जिला खेल अधिकारी ओम प्रकाश बारिया, भारतीय ओलंपिक संघ के धनराज चैधरी, ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सूफिया को सम्मानित किया व फिट इंडिया मूवमेंट के लक्ष्यों का साझा किया। सूफिया ने अपने संबोधन में बताया कि मेंटली व इमोशनली फिट होने की पहली सीढी है फिजिकली फिट होना और यदि हम दृढ प्रतिज्ञ हो तो किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन श्री अतुल दूबे ने किया कल प्रातः 6 बजे पटेल मैदान से ही सूफिया आगामी मेराथन हेतु ब्यावर की ओर प्रस्थान करेंगी।
राजीव कजोत
9413695369
अजमेेर रनर्स कैम्प

error: Content is protected !!