अजमेर ! इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉ जी एस बुंदेला जिलाध्य्क्ष डॉ मयंक शुभम डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ने केंद्र सरकार से सभी नागरिकों को निःशुल्क कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा करने की मांग की है।
चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य में डॉ संजय पुरोहित ने कहाकि लॉकडाउन के कारण बने आर्थिक प्रभावों के कारण आमजन वैक्सीन की कीमत चुकाने की स्थिति मे नहीं है।
कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार से कहा कि सही समय पर जानकारी देने से आमजन मे वैक्सीन की उपलब्धता और कीमत को लेकर भ्रम की स्थिति दूर होगी और लोगो का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जरूरत है।।
उन्होंने केंद्र सरकार से राजस्थान में सभी को कोविड वैक्सीन देने के लिए पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है।