केकड़ी 22 दिसंबर(पवन राठी)निकटवर्ती गांव एकल सिंघा के ग्रामीणों ने पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध तत्तकाल सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।ज्ञापन में लिखा गया है कि विगत रात्री भी ये असामाजिक तत्त्व एक गिरोह के रूप में आये तथा पिस्टल की नोक पर कामगारों को डराया धमकाया और एक व्यक्ति को जान से मारने की एलानिया धमकी दी और मजदूरों से कहा कि उसको बाहर निकालो आज उसे खत्म करूँगा।इसी दौरान उक्त गिरोह द्वारा लगभग15 लाख रुपये कीमत का मार्बल ग्रेनाइट और वियतनामी टाइल्स की तोड़फोड़ की गई।यह भी लिखा गया कि पुलिस थाने में इन असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाने गए तो रिपोर्ट भी दर्ज नही की गई जिससे इनके होंसले बुलंद है और ये आये दिन गांव में अशांति पैदा करते रहते है अतः सख्त से सख्त कार्यवाही तत्तकाल करने की मांग की गई है।