जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा गोबरधन परियोजना के तहत किया स्थान आवंटन

जिला अजमेर दिनांक 22.12.2020। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी के गौमाता के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए केन्द्र सरकार की योजना स्वच्छ भारत मिषन (ग्रामीण) की महत्वाकांक्षी योजना गोबरधन परियोजना प्रस्तावित की गयी है। इस योजना में गोबर को उपयोगी बनाने के लिए कार्य किया जावेगा। ग्रामीणजन गोबर को गांव में इधर उधर डालकर गांव में गन्दगी फैलातें है और रोड़ी बनाकर अतिक्रमण को बढ़ावा देते है। पशुपालक को गोबर गैस का संयत्र उपलब्ध कराने से व्यर्थ ड़ाले गयें गोबर का न केवल उपयोग होगा वरन इससे उन्नत किस्म की खाद भी मिलेगी। इस योजना में जिले में संचालित गौषालाओं में से एक गौषाला का चयन करते हुए, जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा ने नृसिंह गौषाला, ग्राम अरडका, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को चिन्हित किया गया। चयनित गौषाला में केन्द्रीय बजट से गोबर गैस संयत्र की स्थापना की जायेगी जिससे गोबर का उपयोग गैस निर्माण किया जायेगा। इस योजना के प्रस्ताव का पत्र नृसिंह गौषाला के महन्त षिवचरणदास को सौपा। जिला प्रमुख श्रीमती पलाड़ा ने बताया कि गौ माता के संर्वधन एवं संरक्षण के लिए यह योजना अत्यन्त ही लाभकारी है। गाय माता का महत्व केवल दूध से ही नहीं है। इससे मिलने वाले प्रत्येक अवयव मनुष्य के लिए लाभकारी एवं उपयोगी है। महन्त षिवचरण दास ने बताया कि जिला प्रमुख श्रीमती पलाड़ा और पलाड़ा साहब ने गौषाला का चयन कर बहुत बड़ा कार्य किया है। सरकार की इस योजना से गौमाता के गोबर से घर एवं रसोई रोषन होगी, तथा खेतों के लिए उन्नत किस्म की खाद भी उपलब्ध होगी। किसानों का अंग्रेजी और रसायनिक खाद को छोड़कर पुनः जैविक खाद को अपनायेगें।

कर्ण सिह जोधा
(निजी सहायक)
जिला प्रमुख अजमेर
जिला परिषद अजमेर
मो0न0 9829079978

error: Content is protected !!