भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर राज्य सरकार के झूठे गुणगान करके जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। देवनानी ने कहा कि मंगलवार को चिकित्सा मंत्री ने अजमेर में सरकार के गुणगान करते हुए जेएलएन मेडिकल काॅलेज में मरीजों के लिए आवश्यक आक्सीजन प्लांट लगवाने की जानकारी दी जबकि सच्चाई यह है कि आज की तारीख तक अस्पताल में ऐसा कोई प्लांट नहीं लगा है तथा सभी वार्डो मंे आक्सीजन सिलेंडर का ही उपयोग किया जा रहा है।
देवनानी ने कहा कि चिकित्सा मंत्री ने कोरोना काल में कभी आकर जेएलएन अस्पताल की ना तो कोई सुध ली और ना ही मरीजों की सुविधा के लिए कोई बंदोबस्त करवाए और अब जो घोषणाएंे व सरकार का गुणगान कर रहे है वो सब सच्चाई से परे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दो साल के शासन में अजमेर में जो भी काम हुए है वे सब या तो केन्द्र सरकार की योजनाओं अथवा स्मार्ट सिटी योजना के तहत हुए है इनमें राज्य सरकार का कोई विशेष योगदान नहीं रहा।
उन्होंने कहा कि जेएलएन अस्पताल की अव्यवस्थाओं के कारण मरीज परेशान होते रहे परन्तु चिकित्सा मंत्री के कान पर जूं तक नहीं रेंगी थी। विगत भाजपा सरकार के समय पंचशील नगर में सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र बनवाया गया परन्तु वर्तमान सरकार वहां पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति तक नहीं कर सकी। अजमेर में मेडिसिटी की बड़ी-बड़ी घोषणाऐं की गई जो कागजों में ही सिमटी है। जेएलएन के आईशोलेशन वार्ड में बेड बढाने की घोषणा की गई परन्तु कोरोना सैम्पलिंग ही नहीं हो रही तो संक्रमण के मरीज ईलाज के लिए आएंगे कैसे।
देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के दो साल के शासन में प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था ही नहीं बिगड़ी बल्कि पानी, बिजली व शिक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह बेपटरी हुई है। कांग्रेस ने बिजली के बिलों में बढोतरी नहीं करने की घोषणा की थी परन्तु बिलों में बढ़ोतरी का करण्ट जनता को झेलना पड़ रहा है व किसानों को बिजली नहीं मिल पा रही है। बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी होने के बाद भी अजमेर की जनता को 72 से 96 घण्टें के अन्तराल में पानी मिल पा रहा है और वह भी पर्याप्त नहीं। स्पष्ट नीति व निर्देशों के अभाव में प्रदेश के विद्यार्थी व शिक्षक असमंजस की स्थिति में है। आधा सत्र बीत चुका है परन्तु बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों को अभी तक किताबें उपलब्ध नहीं हो सकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने धरातल पर जनहित के कोई कार्य नहीं किए और केन्द्र की योजनाओं अथवा विगत भाजपा सरकार की योजनाओं के नाम बदलकर उन्हें पुनः चालू करवाकर झूठी वाहवाही लूटने में ही लगी है