वेबसाइट अपडेट नहीं होने से आयकर रिटर्न्स की तिथि बढ़ने के बावजूद भी आयकरदाता हुए निराश

अजमेर । अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने बताया कि गत दिनों आयकर विवरणी के जमा करने की अंतिम तिथि को सामान्य करदाताओं के लिए 10 जनवरी 2021 तक बढ़ाया गया है। इसी संदर्भ में अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि आज प्रत्यक्ष कर बोर्ड के निदेशक प्रमोद चंद्र मोदी को तत्काल इमेल भेजा गया जिसमें उल्लेख किया गया कि बावजूद तिथि आगे बढ़ाने के जब आयकर रिटर्न इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर फाइल करते हैं तो ढाई लाख के ऊपर की आय दिखाने पर आयकर अधिनियम की धारा 271 एफ के तहत ₹1000 की पेनल्टी इंगित करता है जो कि अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 के बाद होनी चाहिए। उक्त पेनल्टी 10 जनवरी के बाद यदि आयकर रिटर्न भरा जाए तो दिखानी चाहिए किंतु वेबसाइट पर आवश्यक अपडेट नहीं होने से उक्त पेनल्टी शो हो रही है जिससे आयकर रिटर्न भरने में अनावश्यक बाधा उत्पन्न हो रही है जिससे तिथि बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं रहा है। अग्रवाल ने भेजे मेल में उल्लेख किया है कि शीघ्र ही आयकर विभाग की वेबसाइट को अपडेट किया जाए और सामान्य करदाताओं के आयकर रिटर्न्स दाखिल करने की तिथि भी 31 जनवरी 2021 तक की जाए।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी, सीए प्रकोष्ठ

error: Content is protected !!