दिनांक 05.01.21। जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाडा द्वारा समस्याओ का त्वरित निस्तारण के उद्धेष्य से अपने क़क्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें आमजन द्वारा अपनी समस्याओ से जिला प्रमुख को अवगत कराया प्राप्त समस्याओ में राजस्थान षिक्षा संघ राष्टीय (युवा) के पदाधिकारियो ने षिक्षक भर्ती 2018 के षिक्षको के नियमितीकरण एवं स्थायीकरण करवाने हेतु प्रार्थना प्रस्तुत की जिस पर जिला षिक्षा अधिकारी ने जिला प्रमुख को अवगत कराया की नियमितीकरण एवं स्थायीकरण के लगभग 553 प्रकरण जिला स्थापना समिति के अनुमोदन हेतु लम्बित है जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड को प्रकरणो की जांच कर प्रकरण शीघ्रताषीघ्र जिला स्थापना समिति की बैठक में प्रस्तुत करने को निर्देष्ति किया। श्री नन्दसिंह गौड पुत्र श्री स्व0 कान सिंह गौड निवासी अराई ने जिला प्रमुख को अवगत कराया है कि मेरी नियुक्ति प्रकरण काॅफी समय से लम्बित चल रहा है अतः मेरी पारिवारिक परिस्थितियो को देखते हुऐ मुझे नियुक्ति दिलवावें। जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देषित किया कि प्रकरण की जो भी कमिया है उसे दुर कर प्रकरण को जिला स्थापना समिति की बैठक में रखें। इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय की 03, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग की 07, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 05, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 02, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 02 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
जनसुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिह राठौड, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा, उपनिदेष कृषि हरजी राम चैधरी, उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग श्रीमती रूचि मौर्य, रजत गुप्ता, सीएमएचओ प्रतिनिधि श्री किराडिया, जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक श्रीमती अंजना शुभम, अधिषाषी अभियन्ता श्री प्रदीप कुमार गुप्ता, एवं विकास अधिकारी भिनाय श्री बुद्धराज कुमावत, विकास अधिकारी पीसागन श्री विजय सिंह, विकास अधिकारी श्रीनगर श्री मधुसूदन, विकास अधिकारी अंराई श्री कुषलेष्वर सिंह, विकास अधिकारी मसूदा राजीव तोमर, विकास अधिकारी सरवाड श्री मनोहर लाल शर्मा, विकास अधिकारी जवाजा श्री दिलीप जादवानी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई पश्चात् समस्त विकास अधिकारी एवं अधीनस्थ विभाग के अधिकारीयो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक अधिकारी द्वारा अपने विभाग एवं कार्यालयो में संचालित योजनओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यो के संबंध में जानकारी दी। समीक्षा उपरान्त अपने जिला प्रमुख ने अपने उद्धबोधन में कहा कि हमे भगवान ने यह मौका दिया है जिससे हम अधिक से अधिक जनहित कार्य व जनसेवा कर सकते है। हमारी कार्यषैली ऐसी हो जिससे जनहितकारी योजनओ का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुचें व हमारी कार्यषैली निष्पक्ष एवं समयबद्ध होनी चाहिए जिससे लम्बितप्रकरणों/समस्याओं का समय पर निस्तारण हो सके।
कर्ण सिह जोधा
मो0न0 9829079978