महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में छात्र नेता दिनेश चौधरी और महिपाल गोदारा के नेतृत्व में स्नातकोत्तर गणित और भौतिक में वरीयता सूची जारी करके प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए कुलसचिव को ज्ञापन दिया था।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने गणित में वरीयता सूची जारी कर दी हैं।
छात्र नेता दिनेश चौधरी ने कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में स्नातकोत्तर गणित और भौतिक में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया हुई थी और कई विद्यार्थियों ने दूसरे महाविद्यालय में आवेदन नहीं किया। परन्तु वरीयता सूची जारी नहीं की गई थी जिससे कई विद्यार्थियों का सत्र शुरू ना होने पर साल खराब हो जाता। इस मांग को हमने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने रखा इस पर प्रशासन का सकारात्मक निर्णय रहा इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हैं।
छात्र प्रतिनिधि महिपाल गोदारा ने कहा कि प्रशासन के निर्णय के लिए धन्यवाद देते हैं आशा करते हैं कि प्रशासन इसी प्रकार छात्र हितों में निर्णय लेवें।
इस अवसर पर पीयूष पारीक, मनीष खारोल, जयसिंह राजेन्द्र ब्रजेश आदि छात्र उपस्थित रहे थे।