ब्यावर, 9 जनवरी। अयोध्या में रामलला जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर शहर में काफी उत्साह का माहौल है। मंदिर भव्यता के साथ शीघ्र पूर्ण हो इसके लिए प्रत्येक शहवासी सहभागिता निभाना चाहता है। सह प्रचार प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति की ओर से रविवार को श्रीराम धुन पाठ का आयोजन होगा। हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के भक्त इस कार्यक्रम में शामिल होकर संकीर्तन करेंगे। संतों का आशीर्वचन भी होगा। श्रीराम धुन पाठ के बाद महाआरती की जाएगी।
इससे पूर्व शनिवार को हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में माधव मंडल की बैठक हुई। मंडल प्रमुख सीए शशांक बंसल ने निधि समर्पण अभियान की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी के आराध्य प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रत्येक हिंदू घर का सहयोग होना चाहिए। इसके लिए टोली कार्यकर्ता प्रत्येक घर तक पहुंचेगा। बस्ती प्रमुख प्रकाश सोनी ने कहा कि आगामी 15 जनवरी से निधि संग्रह का कार्य 10, 100 व 1000 के कूपन व इससे बड़ी राशि के लिए रसीद के माध्यम से किया जाएगा। समिति सदस्य रामकृष्ण सेन ने आह्वान किया कि हृदय में विराजे प्रभु श्रीराम को जागृत करने के लिए सभी भक्त श्रीराम धुन पाठ कार्यक्रम में सपरिवार धर्मलाभ लें। मंडल बैठक में हिमांशु अवस्थी, आकाश सोनी, गौरव सैनी, जयेश पारीक, बाबू सिंह, मनीष बागड़ी, कमल सैनी, हितेश शर्मा, बच्छराज, राजेंद्र राखेचा, गज्जू साहू, एडवोकेट नरेंद्र, तुषार महर्षि, महेश कुमावत, श्रवण सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
सुमित सारस्वत
सह प्रचार प्रमुख
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह समिति
ब्यावर, राजस्थान