अंजुमन की मतदाता सूची में कूट रचित दस्तावेज से नाम जुड़वाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

अजमेर। ख्वाजा साहब की दरगाह के खादिम की संस्था अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादागान के 3 वर्ष में होने वाले आम चुनाव के लिए मतदाता सूची कूट रचित दस्तावेजों से नाम जुड़वाने वाले लोगों के विरुद्ध अंजुमन के सचिव ने दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।। अंजुमन यादगार के सचिव शेखजादा एहतेशाम चिश्ती ने दरगाह थाना में रिपोर्ट देकर बताया की अंजुमन के पदाधिकारियों के चुनाव हर 3 वर्ष में होते हैं इसके लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले खादिम का मतदाता सूची में नाम इंद्राज अंजुमन की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है अंजुमन में मतदाता सूची की का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है वर्तमान में लोक डाउन लगने के कारण चुनाव में देरी हो गई इसी दौरान सामने आया कि इससे फैसल चिश्ती पुत्र सलीम चिश्ती अजमत हुसैन पुत्र आफताब हुसैन का नाम जन्म प्रमाण पत्र में हेरफेर कर मतदाता सूची में अंकित करा लिया गया इस कार्य के लिए शेख जाहिद उल हक सलीम चिश्ती हाजी फहीम असगर मोहम्मद द्वारा इनका सहयोग किया गया शिकायत में बताया गया कि फहीम और जाहिद उल हक अंजुमन के चुनाव मैं भी प्रत्याशी के रूप में खड़ा है दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 420,467,471,ओर 120b के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।। पहला है मामला।। अंजुमन के चुनाव वर्षों से होते आ रहे हैं यह पहली बार है जब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को लेकर मामला दर्ज हुआ है अंजुमन यादगार के त्रि वार्षिक चुनाव मार्च माह में होने थे लेकिन चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होती उससे पहले लॉकडाउन लग गया जिसके चलते चुनाव स्थगित कर दिए गए अंजुमन के द्वारा एडहॉक कमेटी बनाकर संस्था का संचालन किया जा रहा है।

error: Content is protected !!