मेलविन जोन्स का मनाया जन्मदिन, मीडिया कर्मियों का किया सम्मान

केकड़ी 13 जनवरी(पवन राठी)
लॉयन्स क्लब केकड़ी द्वारा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के जन्मदाता लायन मेलविन जोंस के 142वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लायन मेलविन जोन्स की प्रतिमा पर माला व पुष्प चढ़ाकर दीपक जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संभागीय अध्यक्ष लायन एस एन न्याति ने कहा कि प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ का सम्मान करके लायंस क्लब अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव लायन मुरारी लाल गर्ग ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में चार्टर मेंबर लायन पदम् राटा व लायन विनय कटारिया उपस्थित थे। सचिव लायन मुरारी लाल गर्ग ने बताया कि केकड़ी शहर के 11 वरिष्ठ पत्रकार व संवादाताओं का सम्मान किया गया जिनमे सुरेन्द्र जोशी, नीरज लोढ़ा, जे पी सोनी, ज्ञान प्रकाश दाधीच, मुकेश नायक, अनिल राठी, सिकन्दर अली, ज्ञाता जैन, शिवप्रकाश चौधरी, मनोज गुर्जर, पवन राठी शामिल थे।
क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन मनोज कुमावत ने बताया की कार्यक्रम में लायन अरविंद नाहटा, लायन अनिल दत्त शर्मा, लायन दिनेश गर्ग, लायन जगदीश फतेहपुरिया, लायन सीमा चौधरी, लायन निरंजन चौधरी, लायन राकेश जैन, लायन अभय कुमार बांठिया, लायन शैलेन्द्र वाधवानी, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन देवन भगतानी, लायन दिनेश मेवाड़ा, लायन विनय पांड्या, लायन दिनेश गोठरवाल आदि सदस्य उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!