महासंघ करेगा नगर निगम चुनाव का बहिष्कार

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक स्थानीय केसर गंज स्थित कार्यालय में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में महासंघ के महामंत्री प्रवीणचंद जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सांय 7:00 बजे व्यापारिक गतिविधियों को बंद करने के आदेश 15 जनवरी तक लागू कर रखे हैं जिसका व्यापारीगण अक्षरशः पालन कर रहे हैं।
महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल के अनुसार इसके कारण व्यापारियों के व्यवसाय पर बहुत ही गहरा असर हुआ है। गौरतलब है कि अब शादी ब्याह का सीजन चालू हो चुका है इसमें यदि सांय 7:00 बजे व्यापारिक गतिविधियां बंद की जाती हैं तो व्यापारियों को बहुत ही आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक बिंदल व नरेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि पूर्व में लॉकडाउन के कारण व्यापारियों के पास जमा स्टॉक अत्यधिक मात्रा में है जो अभी वैवाहिक सीजन में ही निकलने की उम्मीद है, परंतु 15 जनवरी के पश्चात भी यदि दुकानों की व्यावसायिक गतिविधियों का समय सांय 7:00 से 9:00 बजे तक नहीं बढ़ाया जाता है तो व्यापारियों में गहरा असंतोष फैलेगा और इसके परिणामस्वरूप समस्त व्यापारी आगामी नगर निगम चुनाव का पूर्णतः बहिष्कार करेंगे। प्रवक्ता गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि आपात बैठक में यह आवश्यक निर्णय लिया गया कि इस संबंध में समस्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय को सौंपेंगे जिसमें यह उल्लखित होगा कि यदि 15 जनवरी के बाद भी दुकानों का समय सांय 7:00 बजे का ही लागू रखा गया तो समस्त अजमेर शहर के व्यापारीगण आंदोलन स्वरूप आगामी नगर निगम चुनाव का पूर्ण बहिष्कार करने पर मजबूर हो जाएंगे। महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम ने बताया कि चूंकि अजमेर शहर व्यापार महासंघ द्वारा राज्य सरकार के प्रत्येक निर्णय में महासंघ द्वारा कदम से कदम मिलाकर सहयोग किया है और भविष्य में भी ऐसी ही भावना रखता है इसलिए इसलिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय से उक्त ज्ञापन के माध्यम से समस्त पदाधिकारी आग्रह करते हैं कि दिनाँक 15 जनवरी के बाद से दुकानों की गतिविधियां निर्बाध रूप से रात्रि 9:00 बजे तक चलाने के आदेश दिए जाए क्योंकि अब कोरोना पॉजिटिव मामलों के आंकड़ों में भी काफी कमी आई है एवं इसकी रिकवरी लगभग 100% के बराबर हो चुकी है और आगामी 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान भी शुरू होने जा रहा है। आज हुई बैठक में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह छाबड़ा व अशोक बिंदल महामंत्री प्रवीण चंद जैन उपाध्यक्ष सुरेश चारभुजा, मंत्री अशोक छाजेड़, गिरीश लालवानी, शैलेन्द्र अग्रवाल, दिलीप टोपीवाला व पुष्पेंद्र पहाड़िया, प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल, शैलेश गुप्ता सहित तमाम कार्यकारिणी सदस्य व शहर के व्यापारीगण मौजूद रहे।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ

error: Content is protected !!