गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं – दिव्य मुरारी बापू

अजमेर । अन्तराष्ट्रीय संत दिव्य मुरारी बापू ने कहा कि गोवंश की सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं है ।,गोवंश में समस्त देवी देवताओं का वास होता है ।
संत मुरारी बापू जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आयोजित विशाल गों वंश पूजन एवं चारा अर्पण कार्यक्रम मेंऔपचारिक बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गौमाता जहां पर निवास करती है वहां पर सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं ।

संत बापू ने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार आज भी पहली रोटी गाय को दी जाती है। गोवंश की सेवा के लिए समाज में जागृति लाना आवश्यक है ।

कार्यक्रम के संयोजक तारा चंद गहलोत ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं खनिज एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के आह्वान पर गोवंश संवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम के तहत जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष झुनझुनवाला के निर्देशानुसार पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय संत दिव्य मुरारी बापू के सानिध्य में पंडित कैलाश नाथ दाधीच द्वारा मंत्रोचार के साथ विशाल गो पूजन कर गौशालाओं में गुड़ एवं चारा अर्पित किया गया एवं पंचकुंड स्थित डियर पार्क में हिरणों को एक पिकअप ट्राली चारा अर्पित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आज इंसाफ अली पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा मंजू कुर्डिया पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश वर्मा शिवकुमार बंसल महेश चौहान रविन्द्र सिंह दुआ, गुल मोहम्मद अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, उपाध्यक्ष जगदीश कुड़िया , गोपी सिंह रावत, महासचिव दामोदर मुखिया, बाबूलाल दगदी, संगठन सचिव राधेश्याम नागोरा, सचिन शरद वैष्णव, चंद्रशेखर गॉड, आलोक भारद्वाज, पंडित कैलाश नाथ दाधीच पार्षद शंभू चौहान धीरज जादम, गोपाल तिलोनिया, कांग्रेस नेता बेदनाथ पाराशर संजय दगदी, भागचंद दगदी, विकास मुखिया, सोनू नागोरा, गुलजार सैनी घनश्याम सिंह गौरव पाराशर मधुसूदन पाराशर सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।कार्यक्रम से पूर्व दिव्य मुरारी बाबू का शॉल ओढ़ाकर ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!